कामों से पहचान बना रही अपराध निरोधक समिति : डीएम कुमार हर्ष

दुर्गा पूजा महोत्सव में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर शाहगंज चौकी के सामने लगाया गया कैंप

सुल्तानपुर गौड़ की आवाज ब्यूरो जिला के दुर्गा पूजा महोत्सव को सकुशल संपन्न कराने और सुरक्षा व्यवस्था को संभालने के लिए उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति ने शाहगंज चौकी के सामने विशेष कैंप की स्थापना की। इसका उद्घाटन जिलाधिकारी कुमार हर्ष और पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने फीता काटकर किया।इस अवसर पर समिति ने सभी प्रशासनिक अधिकारियों को माला पहनाकर,अंगवस्त्र ओढ़ाकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि एवं समिति के पदेन जिलाध्यक्ष डीएम कुमार हर्ष ने कहा कि समिति की पहचान उसके बेहतर कार्यों से है। सभी पदाधिकारी मेला सुरक्षा व्यवस्था को पूरी निष्ठा और मुस्तैदी से संभालें, प्रशासन हर समस्या का तुरंत निस्तारण करेगा।पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने भी समिति के कार्यों की सराहना की और हरसंभव मदद का भरोसा दिया।मंडल सचिव अमर बहादुर सिंह ने बताया कि दुर्गा पूजा महोत्सव में शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक समिति के पदाधिकारी पूरी जिम्मेदारी और समर्पण से कार्य करेंगे। सभी पदाधिकारियों को सेक्टरवार विभाजित कर जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।महिला सह संयोजिका भावना शिंदे ने कहा कि समिति में महिला पदाधिकारी भी कंधे से कंधा मिलाकर काम करती हैं और मेला सुरक्षा व्यवस्था में सराहनीय योगदान देती हैं।इस मौके पर अपर जिलाधिकारी गौरव शुक्ला, क्षेत्राधिकारी प्रशांत सिंह, सदर एसडीएम विपिन द्विवेदी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. भरत भूषण सिंह, नगर कोतवाल धीरज कुमार, चौकी प्रभारी वंदना अग्रहरि सहित बड़ी संख्या में समिति पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन अयोध्या मंडल सह सचिव बाल गोविन्द मौर्य ने किया।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button