यूवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष ने जिले के मुक्केबाज़ो को दिया सम्मान
जिले में बॉक्सिंग के उत्थान के लिए हर संभव मदद करेंगे - चंदन नरायन सिंह

पयागीपुर गौड़ की आवाज ब्यूरो सुलतानपुर जिला के विद्यालयी क्रीड़ा प्रतियोगिता का राज्य स्तरीय आयोजन बाबू के डी सिंह बाबू स्टेडियम में किया गया था, 24 से 29 सितंबर को आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अंडर 19 सीनियर 45 से 48 किलो भार वर्ग में अणिमा सिंह ने रजत पदक अंडर 17 जूनियर 44 से 46 किलो भार वर्ग में रिया शुक्ला ने कांस्य पदक , वहीं नितिन पाल 60-64 किलो भार वर्ग में और अनंत सिंह ने 75 -80 किलो भार वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त किया l जिले में पयागीपुर स्थित भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा कार्यालय में आज खिलाडियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया l भाजयुमो के जिला अध्यक्ष चंदन नरायन सिंह ने खिलाडियों को किट देकर पुरस्कृत किया l ये खिलाड़ी बॉक्सिंग संघ के सचिव बॉक्सिंग कोच विजय यादव की देख रेख में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं, मौके पर मौजूद जिला मंत्री अरिमर्दंन सिंह सानू ने खिलाडियों को हर संभव मदद का अश्वासन दिया इस अवसर पर शिक्षक मुनेन्द्र मिश्रा, कुलदीप वर्मा एडवोकेट राजा मिश्रा सचिन जगन्नाथ वर्मा अनिल शर्मा सहित खिलाड़ी व प्रशिक्षक मौजूद रहे l