महात्मा गांधी और लालबहादुर शास्त्री जी की मनाई गई जयंती

दीदारगंज गौड़ की आवाज ब्यूरो आजमगढ़ जिला के मार्टीनगंज तहसील क्षेत्र के ओमप्रकाश मिश्र स्मारक पीजी कालेज मोलनापुर अहमद बख्श फुलेश के प्रांगण में २अक्टूबर को राष्ट पिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई।सर्व प्रथम पीजी कालेज के प्राचार्य डॉ धीरेन्द्र कुमार मिश्र ने राष्ट्रध्वज (तिरंगा) फहराया और उपस्थित लोगों ने राष्ट्रगान गाया। इसके बाद अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवम पूर्व प्रधानमंत्री स्व ०लालबहादुर शास्त्री के चित्र पर लोगों ने माल्यार्पण किया।इस अवसर पर महात्मा गांधी द्वारा गाया जाने वाला भजन रघुपति राघव राजा राम पतित पावन सीताराम को समस्त स्टाफ के लोगों ने गाया। तत्पश्चात लोगों ने स्व०लाल बहादुर शास्त्री द्वारा दिए गए नारे जय जवान जय किसान का नारा लगाया,और बारी बारी से लोगों ने दोनों लोगों के जीवन पर विस्तार से चर्चा किया।इस अवसर पर डॉ आर एस एन त्रिपाठी, डॉ सतीश त्रिपाठी, डॉ रुपेंद्र सिंह, राजेश कुमार यादव, वीरेंद्र कुमार यादव ,अनु सिंह डॉ शालिनी वर्मा आदि उपस्थित थे।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button