बिजली विभाग की लापरवाही आई सामने,खुले तार से दी गई सप्लाई जिससे हुई घटना,परिजनों का आरोप

लम्भुआ गौड़ की आवाज सूत्रों से ,सुल्तानपुर जिले के पेड़ पर लटक रहे पतंग को छत पर से उतारने गए एक 12 वर्षीय बच्चे की करेंट की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना बच्चे द्वारा पतंग को निकालने की कोशिश में उसे बिजली का जोरदार झटका लगा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।मामला लम्भुआ कोतवाली क्षेत्र के नगर पंचायत लम्भुआ के सर्वोदय नगर का है जहां सर्वोदय नगर निवासी इब्राहिम का पुत्र जिशान बृहस्पतिवार की सुबह घर से सटे हुए पेड़ के बीच में बिजली का पोल लगा हुआ है जहां से मुहल्ले के लोगों को बगैर डीबी बॉक्स के खुले में सप्लाई दी गई है। उसी पेड़ पर लटक रहे पतंग को उतार रहे 12 वर्षीय जिशान की बिजली के तार के चपेट में आने से मृत्यु हो गई मुहल्ले वासियों का आरोप है यह घटना बिजली विभाग की लापरवाही से हुई है। घटना की सूचना पर स्थानीय प्रशासन पहुंचकर कर विधिक कार्रवाई में जुटा हुआ है।