वांछित अभियुक्त सूरज पुलिस के हत्थे चढ़ा

जयसिंहपुर गौड़ की आवाज ब्यूरो सुलतानपुर। जिला के पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में जयसिंहपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर के कुशल निर्देशन में थाना जयसिंहपुर पुलिस टीम ने वांछित अभियुक्त सूरज पुत्र लहौरी (उम्र 22 वर्ष) निवासी उमरा, थाना हलियापुर, जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ थाना जयसिंहपुर में मु0अ0सं0 328/25 धारा 137(2)/87/64 बीएनएस व 5/6 पॉक्सो एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज था। अभियुक्त की तलाश पुलिस लंबे समय से कर रही थी।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अविनाश चन्द्र, हेड कांस्टेबल रामराज तथा कांस्टेबल अजय आजाद शामिल रहे। पुलिस ने अभियुक्त को आवश्यक विधिक कार्यवाही पूरी कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया।