पुलिस ने तीन वांछित अभियुक्तों को अवैध हथियारों संग दबोचा

जयसिंहपुर गौड़ की आवाज ब्यूरो सुलतानपुर। जिला के पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे वांछित अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत जयसिंहपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना पुलिस ने तीन अभियुक्तों को अवैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना जयसिंहपुर पुलिस टीम ने मु.अ.सं. 373/25 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट से संबंधित मामले में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों में युवराज निषाद पुत्र महेन्द्र निषाद व विकास निषाद पुत्र बैजनाथ, निवासीगण रामपुर नोंनसिला थाना महरूआ, जनपद अम्बेडकरनगर तथा विजय निषाद पुत्र शैलेन्द्र निषाद निवासी ग्राम उदयपुर सकरवारी थाना दोस्तपुर जनपद सुलतानपुर शामिल हैं।गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त युवराज निषाद के पास से एक देशी तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ, जबकि अभियुक्त विकास निषाद व विजय निषाद के पास से एक-एक जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया।पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों को हिरासत में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय भेजा गया।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक परमानन्द पाण्डेय व हेडमास्तर (हे.मु.) अनुप कुमार पाण्डेय शामिल रहे।