महिला सशक्तिकरण हेतु अमेठी में करियर काउंसलिंग का आयोजन, रोजगार, आत्मनिर्भरता और सुरक्षा पर विशेषज्ञों ने दी जानकारी

अमेठी गौड़ की आवाज ब्यूरो।महिला सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आज जिला सेवायोजन कार्यालय, अमेठी द्वारा मनीषी महिला महाविद्यालय में एक विशेष करियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्राओं और महिलाओं को रोजगार, स्वरोजगार एवं आत्मनिर्भरता के विभिन्न विकल्पों से अवगत कराया गया। कार्यक्रम में जिला सेवायोजन अधिकारी अनुपमा रानी ने महिलाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार के विविध अवसरों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आज सरकार द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं, जिनका लाभ लेकर महिलाएं अपना भविष्य सुरक्षित कर सकती हैं। उपजिलाधिकारी प्रीति तिवारी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि बेटियों को अपने सपनों और लक्ष्यों की प्राप्ति तक कभी हार नहीं माननी चाहिए। उन्होंने युवतियों से दृढ़ संकल्प और निरंतर प्रयासों के साथ अपने कैरियर की दिशा तय करने का आह्वान किया। नायब तहसीलदार अनुश्री ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में आने वाली चुनौतियों और बाधाओं को दूर करने के सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि कठिन परिश्रम और सही रणनीति से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है। महिला थानाध्यक्ष कंचन ने महिलाओं को सुरक्षा संबंधी जानकारियां दीं और विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जागरूक किया। उन्होंने छात्राओं से कहा कि किसी भी विपरीत परिस्थिति में बिना झिझक संबंधित विभाग से मदद लें। आरसेटी (RSETI) प्रभारी पूजा ने स्वरोजगार की संभावनाओं और कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना सहित विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से बताते हुए छात्राओं को स्वरोजगार अपनाने और आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की छात्राएं, संकाय सदस्य और जिला सेवायोजन कार्यालय के कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button