घटी जीएसटी पर धन्यवाद पद यात्रा तथा स्वदेशी अपनाओ देश को आत्मनिर्भर बना पदयात्रा बाबा जनवरी नाथ धाम से गाजे बाजे के साथ निकाली गई
घटी जीएसटी से व्यापारी व ग्राहकों में दोनों में है उत्साह— रवीन्द्र

सुल्तानपुर गौड़ की आवाज ब्यूरो जिला के जन वारी नाथ धाम में भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री ने स्टीकर लगाकर घटी जीएसटी के बारे में व्यापारियों को जागरूक किया तथा गाजे बाजे के साथ धन्यवाद यात्रा तथा स्वदेशी अपनाओ देश को आत्मनिर्भर बनाओ यात्रा निकाली गई । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि के रूप में पधारे भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री ने श्री त्रिपाठी ने कहा कि देश को यदि आत्मनिर्भर बनाना है तो हमें सबको मिलकर स्वदेशी सामान को खरीदना है और स्वदेशी सामान को ही बेचना है तभी देश आत्मनिर्भर बनेगा श्री त्रिपाठी ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी ने दीपावली की ठीक पहले जीएसटी की दरों को घटाकर तोहफा देने का काम किया है जीएसटी घटने से व्यापारियों की दुकानों पर ग्राहक अधिक संख्या में आ रहे हैं और अधिक खरीदारी भी हो रही है। व्यापारियों की जहां बिक्री बढ़ी है वहीं ग्राहकों को सस्ता सामान उपलब्ध हो रहा है जिससे एक सुख में वातावरण बना हुआ है और सबसे बड़ी बात है कि जो व्यापारी पहले भी बढ़ी जीएसटी पर सामान खरीदे थे और उन्हें घटी जीएसटी पर समान बेचना पड़ रहा है वह परेशान न हो उनका जो भी घाटा होगा उसे सरकार आईटीसी के रूप में पूरा करेगी। श्री त्रिपाठी ने कहा कि हम अपने संगठन के माध्यम से प्रत्येक बाजारों में जिन सामानों पर जीएसटी घटी है उसकी सूची भिजवा रहे हैं जिससे व्यापारी को कोई समस्या न हो हम अपने सभी बाजारों के पदाधिकारियो से निवेदन करते हैं कि इसी प्रकार घटी हुई जीएसटी का जश्न गाजे बाजे के साथ प्रत्येक बाजार में मनाया जाए पदयात्राएं की जाए तथा घटी जीएसटी की जो भी संगोष्ठी बैठक सम्मेलन हो उसमें अपने सारे मतभेद भुलाकर शामिल हों। जिले के वरिष्ठ व्यापारी तथा भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र कसौधन ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी जीएसटी घटाकर व्यापारियों को बड़ी राहत देने का काम किया है। कार्यक्रम के संयोजक जनवारीनाथ व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजय यादव महामंत्री देवेंद्र माली उपाध्यक्ष राजू माली अरुण कुमार रविशंकर माली विजय सोनी अमित माली संजय माली अनुराग माली अंकित यादव सचिन यादव अंकित माली आज लोग उपस्थित रहे।