मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत छात्राओं को जागरूक किया गया

जौनपुर गौड़ की आवाज ब्यूरो। जिला के खेतासराय सोमवार को क्षेत्र के माडर्न कॉन्वेंट स्कूल मनेछा में थानाध्यक्ष रामाश्रय राय के निर्देशन में उपनिरीक्षक सुरेन्द्र नाथ यादव , महिला आरक्षी नेहा यादव ने उनकी समस्याओं को सुनने के पश्चात सुमन सिंह, उनकी सहयोगी सहकर्मी प्रियंका प्रजापति द्वारा समस्त छात्राओं को “मिशन शक्ति अभियान फेज 5” के अंतर्गत जागरूक करते हुए उन्हें निर्भीक होकर घर से विद्यालय तथा विद्यालय से घर तक आने जाने हेतु आश्वस्त किया गया गया । साथ ही साथ विषम परिस्थितियों में छात्राओं को साइबर हेल्प लाइन 1930, अग्निशमन सेवा 101, आपातकालीन पुलिस सेवा 112, एम्बुलेंस सेवा 108, चाइल्ड लाइन 1098, वीमेन हेल्पलाइन 181, गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशुओं के लिए एम्बुलेंस हेल्पलाइन 102 तथा वीमेन पावर लाइन 1090 नम्बरों पर डायल कर लाभ प्राप्त करने हेतु प्रेरित किए गया। महिला आरक्षी सुमन सिंह ने व्यक्तिगत रूप से छात्राओं का हौसला बढ़ाने तथा उन्हें पास पड़ोस, समाज में रह रहे अराजक तत्वों से भी निडर होकर रहने के लिए साहस देते हुए उनके सुरक्षा के उद्देश्य से अपना मोबाइल नम्बर दे कर छात्राओं को जागरूक किया। विद्यालय के प्रबंधक मोहम्मद आबिद खान नेउपनिरीक्षक सुरेन्द्र नाथ यादव सहित महिला आरक्षी का स्वागत करते हुए आभार प्रकट किया । इस अवसर पर प्रधानाचार्य इंतेखाब अहमद कॉर्डिनेटर राशिद वरिष्ठ प्रवक्ता सैयद तारिक , फैजान अहमद, आंचल, निधि सहित समस्त अध्यापक/अध्यापिकाएं उपस्थित रही।