टीवी डिबेट में राहुल गांधी को मिली जान से मारने की धमकी पर सपा नेताओं का फूटा आक्रोश, कहा- लोकतंत्र पर सीधा हमला

सुलतानपुर गौड़ की आवाज ब्यूरो जिला के। देश के प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी को एक टीवी चैनल की लाइव बहस के दौरान जान से मारने की धमकी दिए जाने की घटना ने राजनीति में हलचल मचा दी है। इस गंभीर मामले पर समाजवादी पार्टी के नेताओं में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है। सपा के प्रदेश सचिव समाजवादी अधिवक्ता सभा एवं बार एसोसिएशन सुलतानपुर के वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य अशोक सिंह विसेन एडवोकेट ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह सिर्फ एक व्यक्ति विशेष पर हमला नहीं, बल्कि भारतीय लोकतंत्र पर सीधा हमला है।उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में असहमति और विचार-विमर्श का हमेशा स्वागत होना चाहिए, किंतु किसी भी मतभेद के चलते विपक्षी दलों के शीर्ष नेताओं को धमकी देना बेहद निंदनीय और असंवैधानिक कृत्य है। इस तरह की घटनाएँ न केवल लोकतंत्र की जड़ों को कमजोर करती हैं, बल्कि जनता के बीच भय का वातावरण भी पैदा करती हैं।सपा नेता ने श्री विसेन ने सरकार से मांग की कि इस मामले में दोषियों पर कठोर से कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार इस प्रकरण को गंभीरता से नहीं लेती तो विपक्ष सड़कों पर उतरकर लोकतंत्र की रक्षा के लिए आंदोलन करने को बाध्य होगा। साथ ही कहा कि राहुल गांधी देश की करोड़ों जनता की आवाज़ हैं, उनके खिलाफ दी गई धमकी देशवासियों की आवाज़ को दबाने की कोशिश है, जिसे कभी स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने केंद्र सरकार को आगाह करते हुए कहा कि ऐसे दुस्साहसिक कृत्यों को बर्दाश्त करना देशहित के विपरीत होगा। सरकार को चाहिए कि तत्काल प्रभाव से जांच कर जिम्मेदार लोगों को गिरफ्तार कर सख्त सजा दिलाए, ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति इस तरह की अमर्यादित हरकत करने का साहस न कर सके।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button