मोतिगरपुर में पान विक्रेता की बाइक चोरी
मोतिगरपुर गौड़ की आवाज संवाद सुल्तानपुर। कस्बे के दियरा रोड पर शनिवार शाम एक पान विक्रेता की मोटरसाइकिल चोरी हो गई। जानकारी के अनुसार जीतलाल माली, जो कस्बे में पान की दुकान चलाते हैं,अपनी सुपर स्प्लेंडर बाइक (UP 44 AD 9904) घर के सामने बरगद के पेड़ के नीचे खड़ी की थी। शाम करीब साढ़े छह बजे एक युवक बाइक चुराकर ले गया, जिसका फुटेज आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।रात करीब आठ बजे जब जीतलाल बाइक लेने पहुंचे तो वाहन गायब मिला। काफी खोजबीन के बाद भी बाइक का पता नहीं चला। रविवार सुबह पीड़ित ने थाने में लिखित तहरीर दी।थानाध्यक्ष विजय सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और शीघ्र ही चोरी का खुलासा किया जाएगा।