कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में छात्राओं को दी गई हेल्पलाइन व योजनाओं की जानकारी

जयसिंहपुर गौड़ की आवाज संवाद (सुल्तानपुर) जिला के मिशन शक्ति फेज-05 के तहत थाना गोंसाईगंज पुलिस टीम ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, उघड़पुर में छात्राओं को जागरूक किया।
मिशन शक्ति प्रभारी अखिलेश सिंह, हेड कॉन्स्टेबल उषा सोनी, महिला कॉन्स्टेबल सुनीता पटेल, महिला कॉन्स्टेबल रिंकू कुमारी तथा कॉन्स्टेबल रोहित सिंह ने छात्राओं को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न हेल्पलाइन सेवाओं 1090, 1098, 1076, 1930, 108, 181, 112, 102 की विस्तृत जानकारी दी।इस अवसर पर छात्राओं को कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना सहित कई सरकारी योजनाओं की जानकारी भी प्रदान की गई। अधिकारियों ने कहा कि इन योजनाओं का उद्देश्य बालिकाओं की शिक्षा, सुरक्षा और सामाजिक सशक्तिकरण सुनिश्चित करना है।कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को किसी भी आपात स्थिति में तुरंत हेल्पलाइन नंबरों का प्रयोग करने और सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया गया।