स्वास्थ्य नारी सशक्त परिवार कैंप का हुआ आयोजन

कूरेभार गौड़ की आवाज सुल्तानपुर जिला के क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डीहडग्गूपुर में रविवार को स्वास्थ्य नारी सशक्त परिवार कैंप का आयोजन किया गया। कैंप का उद्घाटन राज्य महिला आयोग की सदस्य माननीय सुमन सिंह ने किया।उद्घाटन के अवसर पर उन्होंने कहा कि महिलाओं और परिवार के स्वास्थ्य की सुरक्षा ही सशक्त समाज की नींव है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को सराहा और महिलाओं से अपील की कि वे नियमित स्वास्थ्य जांच कराएँ।
कैंप में आए सभी मरीजों की विभिन्न बीमारियों की जांच की गई और निःशुल्क दवाएँ वितरित की गईं।इस मौके पर चिकित्सक अधिकारी डॉ. पंकज कुमार, डॉ. अमरजीत मौर्या, डॉ. आयुषी श्रीवास्तव, डॉ. ए. एन. तिवारी और डॉ. शुभांगी द्विवेदी मौजूद रहे।