मिशन शक्ति 5.0 के तहत लैंगिक समानता पर नुक्कड़ नाटक
तिकोनिया पार्क, बस स्टैंड और विकास भवन स्थित प्रेरणा सभागार में संपन्न

सुलतानपुर गौड़ की आवाज ब्यूरो जिला के जिलाधिकारी कुमार हर्ष के निर्देशन में मिशन शक्ति-5.0 विशेष अभियान एवं सेवा पखवाड़ा स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत शनिवार को लैंगिक समानता विषय पर नुक्कड़ नाटक और संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम तिकोनिया पार्क, बस स्टैंड और विकास भवन स्थित प्रेरणा सभागार में संपन्न हुआ।
नुक्कड़ नाटक का मंचन पीएम श्री केश कुमारी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज, मॉडल प्राथमिक विद्यालय वैदहा, जयसिंहपुर और भारत स्काउट-गाइड टीम द्वारा किया गया। इसमें संदेश दिया गया कि महिला और पुरुष के बीच अधिकारों, जिम्मेदारियों और अवसरों में कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए। सभी को शिक्षा, स्वास्थ्य और आर्थिक समानता का अधिकार मिलना चाहिए।
जिला प्रोबेशन अधिकारी वी.पी. वर्मा ने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ता है और शिक्षा में अभिभावकों की अहम भूमिका होती है। बाल कल्याण समिति अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद शुक्ला ने बच्चों को खेलकूद व सामुदायिक गतिविधियों में शामिल करने की बात कही। वहीं जिला मिशन समन्वयक रेखा गुप्ता ने मिशन शक्ति अभियान को महिला सुरक्षा व सशक्तिकरण की दिशा में प्रभावी पहल बताया।
कार्यक्रम में महिला कल्याण विभाग की योजनाओं — निराश्रित महिला पेंशन, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना और स्पॉन्सरशिप योजना — की जानकारी भी दी गई।
इस मौके पर ममता तिवारी, सरिता यादव, शिव मूर्ति पाण्डेय, ओम प्रकाश, ज्योति सिंह, कांती सिंह, डॉ. बबीता जैन, सीता सिंह, पूजा सिंह, नीलम वर्मा, संतोष पाल, सरोज यादव, नीतू वर्मा, सुरूचि सुदर्शन, निशा पाल, दीपमाला सिंह, राहुल विश्वकर्मा, सत्यम मिश्रा, अर्चना पाल, किरन, खुशबू दूबे, रीता सहित स्काउट-गाइड टीम, पुलिस विभाग व बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।