संयुक्त सेवा समिति के तत्वाधान में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर ने इंडिया एंटी करप्शन फोर्स में पुनः किया रक्तदान

सुल्तानपुर गौड़ की आवाज ब्यूरो जिला के संयुक्त सेवा समिति के तत्वाधान में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में सामाजिक संगठन इंडिया एंटी करप्शन फोर्स ने पुनः किया रक्तदान, आपको बताते चलें कि यह सामाजिक संगठन रक्तदान के साथ-साथ पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए समय-समय वृक्षारोपण भी करता रहता है। गरीबों के हित एवं भ्रष्टाचार निवारण के लिए भी संगठन हमेशा तत्पर रहता है। जेल रोड स्थित एक निजी मैरिज लान में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान के इस शिविर में संगठन के सदस्यों ने रक्तदान करने के लिए बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और बहुतायत संख्या में लोगों ने रक्तदान किया। संगठन के महासचिव विपिन मिश्र ने मीडिया को बताया कि रक्त के लिए कोई भी गरीब या असहाय मरने नहीं पाएगा संगठन हमेशा ऐसे लोगों के साथ खड़ा रहेगा। वहीं अध्यक्ष रमाशंकर पांडे और उपाध्यक्ष राजीव तिवारी ने अपने रक्त वीरों का हौसला भी बढ़ाया । विधिक सलाहकार एवं प्रवक्ता देवेंद्र पाठक ने लोगों से रक्तदान करने की अपील भी की।इस मौके पर मीडिया प्रभारी उमेश तिवारी ,सचिव आदित्य मिश्र, पंकज तिवारी, सक्रिय सदस्य संतोष पांडेय,अंजनी मिश्र,महेंद्र मिश्र, राजेश मिश्र, सचिन बरनवाल, गौरव तिवारी, संतोष पाल, सर्वेश शर्मा सहित अन्य कई लोगों ने भी बहुतायत संख्या में रक्तदान किया। संयुक्त सेवा समिति के अध्यक्ष डॉक्टर ए के सिंह और सचिव डॉक्टर सुधाकर सिंह ने लोगों का आभार भी व्यक्त किया।