फायरिंग केस में आरोपी को मिली जमानत
सुलतानपुर विविध संवाददाता गौड़ की आवाज। मोतिगरपुर थानाक्षेत्र के पाण्डेय बाबा बढ़ौनाडीह निवासी श्यामसुंदर अग्रहरि को फायरिंग प्रकरण में जमानत मिल गई है। विशेष न्यायाधीश राकेश पांडेय की अदालत ने सुनवाई करते यह आदेश पारित किया। वादी की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर के अनुसार बीती 6 सितंबर को कादीपुर के पास जादूपुर गेट से आगे नहर पुलिया के समीप फायरिंग की घटना हुई थी। इस मामले में श्यामसुंदर अग्रहरि को आरोपी बनाया गया था। बचाव पक्ष के अधिवक्ता अरविंद सिंह राजा ने अदालत के समक्ष दलील दी कि मामला पुरानी रंजिशवश दर्ज कराया गया है और अभियुक्त को बेवजह फंसाया गया है। अभियोजन और बचाव पक्ष की दलीलों पर विचार करने के बाद अदालत ने आरोपी को जमानत पर रिहा करने का आदेश दे दिया।
–