शस्त्र लाइसेंस निलंबित, कारण बताओ नोटिस जारी

सुलतानपुर विविध संवाददाता गौड़ की आवाज जिला मजिस्ट्रेट कुमार हर्ष ने ग्राम करनपुर, थाना लम्भुआ निवासी प्रसून मालवीय पुत्र स्व. गिरीशचन्द्र पाण्डेय का शस्त्र लाइसेंस निलंबित कर दिया है। पुलिस अधीक्षक की संस्तुति व थाना लम्भुआ से प्राप्त आख्या के आधार पर की गई इस कार्रवाई में कहा गया है कि प्रसून मालवीय के विरुद्ध दर्ज आपराधिक प्रकरणों को देखते हुए उनके पास शस्त्र रहना लोक सुरक्षा के लिए खतरा है।लाइसेंसी राइफल को निलंबित करते हुए निर्देश दिया गया है कि शस्त्र स्थानीय थाने में जमा कराएं। साथ ही प्रसून मालवीय को नोटिस जारी कर 22 सितंबर को न्यायालय में व्यक्तिगत रूप से अथवा अधिवक्ता के माध्यम से उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने के लिए कहा गया है।