आजीविका मिशन कर्मचारियों ने लम्बित वेतन वृद्धि व अन्य मांगो के समाधान के लिए उपायुक्त स्वत: रोजगार को दिया ज्ञापन

सुलतानपुर गौड़ की आवाज ब्यूरो।उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के समस्त कर्मचारीगण, विगत लम्बे समय से अपनी वैध मांगो के समाधान हेतु लगातार निवेदन कर रहे है। किन्तु इसके बावजूद उचित कार्यवाही न होना मिशन स्टॉफ के मनोबल पर गंभीर प्रहार है जिससे कर्मचारियों मे गहरा असंतोष व्याप्त है। भारत सरकार द्वारा निर्धारित जारी मानव संसाधन नियमावली के अनुरूप तथा कृषि उत्पादन आयुक्त महोदय की अध्यक्षता वाली सर्वोच्च निर्णयन GB द्वारा मानदेय वृद्धि अनुमोदित किये जाने के बावजूद, अनुमोदित मानदेय से कम भुगतान किया जाना मानदेय कटौती की श्रेणी मे आता है। जो सेवा नियमों का उल्लंघन है और कर्मचारियों के आर्थिक हितो के साथ अन्याय है।वर्तमान में समस्त कर्मचारियों का मानदेय अनुमोदित राशि से 40% कम दिया जा रहा है। भारत सरकार द्वारा प्रेषित नवीन पॉलिसी मे भी इसे लागू करने की तिथि भी स्पस्ट रूप से निर्धारित की गयी थी। इसके बावजूद आज तक मानदेय भुगतान प्रारम्भ नहीं किया गया है।राष्ट्रीय आजीविका मिशन सुल्तानपुर के उपायुक्त स्वत: रोजगार के डी गोस्वामी ने सभी कर्मचारियों को पूर्ण अस्वासन दिया, की हम मिशन निदेशक जी से आग्रह करेंगे की आप की मांगो को जल्द से जल्द पूर्ण किया जाय । इस मौके पर जिला अध्यक्ष रामानंद शर्मा के साथ उनकी पूरी टीम उनके साथ पूर्ण मनोबल से उनके साथ खड़ी रही। उनके आवाहन पर मिशन कर्मी इस लड़ाई को अंजाम तक लड़ने के लिए तैयार दिखे।