विधान परिषद शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की नामावली पुनरीक्षण कार्यक्रम घोषित
अमेठी गौड़ की आवाज ब्यूरो। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिनांक 01 नवम्बर 2025 की अर्हता तिथि के आधार पर उत्तर प्रदेश विधान परिषद के गोरखपुर–फैजाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों का पुनरीक्षण किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। यह पुनरीक्षण कार्य 30 सितम्बर 2025 से प्रारंभ होगा। आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार नामावली पुनरीक्षण की तिथियां निर्धारित की गई हैं। जिसके अनुसार 30 सितम्बर 2025 (मंगलवार) – निर्वाचक पंजीकरण नियम 1960 के नियम 31(3) के अंतर्गत सार्वजनिक नोटिस जारी किया जाएगा, 15 अक्टूबर 2025 (बुधवार) – समाचार पत्रों में नोटिस का प्रथम पुनर्प्रकाशन, 25 अक्टूबर 2025 (शनिवार) – समाचार पत्रों में नोटिस का द्वितीय पुनर्प्रकाशन, 06 नवम्बर 2025 (गुरुवार) – फार्म-19 में आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि, 20 नवम्बर 2025 (गुरुवार) – पांडुलिपियों की तैयारी एवं प्रारंभिक निर्वाचक नामावली का मुद्रण, 25 नवम्बर 2025 (मंगलवार) – निर्वाचक नामावली का प्रारूप प्रकाशन, 25 नवम्बर से 10 दिसम्बर 2025 तक – दावे एवं आपत्तियां दर्ज कराने की अवधि, 25 दिसम्बर 2025 (गुरुवार) – दावों व आपत्तियों का निस्तारण कर अनुमोदित सूची तैयार की जाएगी, 30 दिसम्बर 2025 (मंगलवार) – निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। अपर जिलाधिकारी ने बताया कि इस संबंध में अधिक जानकारी हेतु जिला निर्वाचन कार्यालय अमेठी से संपर्क कर सकते हैं।