अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई सेवारत/भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों की समस्याओं के निस्तारण हेतु बैठक
प्राप्त समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु दिए आवश्यक दिशा निर्देश

अमेठी गौड़ की आवाज ब्यूरो जिले के अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद अमेठी के सेवारत/भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों की समस्याओं के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित कराए जाने हेतु बैठक आयोजित हुई। बैठक में अपर जिलाधिकारी ने सेवारत/भूतपूर्व सैनिकों, उनके आश्रितों के भूमि विवाद, पुलिस सुरक्षा, पेंशन, शिक्षा, चिकित्सा, आर्थिक अनुदान व अन्य प्रकार की शिकायतों को सुना एवं प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक में विंग कमांडर अखिलेश पांडे द्वारा भूतपूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों पर प्रकाश डाला गया। बैठक में भूतपूर्व सैनिकों द्वारा विभिन्न समस्याओं जैसे कैंटीन की सुविधा, स्वास्थ्य सेवा हेतु उचित चिकित्सा व्यवस्था, नए शस्त्र लाइसेंस देने तथा शस्त्र नवीनीकरण जैसे प्रकरण अपर जिलाधिकारी के सम्मुख रखा गया जिसको उन्होंने सुना और उनके लिए उचित समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि वे भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं के समाधान के लिए तत्काल कदम उठाएं। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी ने भूतपूर्व सैनिकों को जिला प्रशासन के साथ मिलकर काम करने और अपने समुदाय में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए भी प्रोत्साहित किया। बैठक में अपर जिलाधिकारी ने भूतपूर्व सैनिकों को मिलने वाली स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने, रोजगार और कौशल विकास के अवसरों को बढ़ाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन भूतपूर्व सैनिकों के लिए प्रतिबद्धत है और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।