उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष श्रीमती अपर्णा यादव ने सुलतानपुर में कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन

सुल्तानपुर गौड़ की आवाज ब्यूरो जिले में अपर्णा यादव मा0 उपाध्यक्ष उ0प्र0 राज्य महिला आयोग के अध्यक्षता में सेवा पखवाडा-2025 अभियान के तहत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, जिला महिला चिकित्सालय सुलतानपुर में सम्पन्न हुआ।मा0 उपाध्यक्ष द्वारा जिला महिला चिकित्सालय में उपस्थित जन्मी नवजात बालिका शिशुओं के परिजनों के साथ केक काटकर उत्सव मनाया गया तथा उपहार स्वरूप बेबी किट, कपड़ा एवं फलदार पौध दे कर सम्मानित किया गया। तद्पश्चात् मा0 उपाध्यक्ष, द्वारा समाज में बेटियों के बढ़ते प्रभाव एवं उच्च पदों पर आसीन महिलाओं के बारे में सराहना करते हुए जन्मी बालिका शिशुओं के परिजनों से यह अपेक्षा की है कि वह अपने जन्मी शिशुओं को भी उच्च शिक्षा दंे। साथ ही बालिकाओं का जन्मोत्सव मनाने की पहल की भूरी-भूरी, प्रशंसा की गयी, इससे समाज में बालिकाओं के जन्म पर लोगों की मानसिकता में बदलाव आयेगा। शासन द्वारा संचालित मा0 मुख्यमंत्री जी की महत्वाकंाक्षी योजना कन्या सुमंगला योजना के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए उक्त योजना का लाभ पात्र लोगों को लेने हेतु प्रोत्साहित किया गया।वी0पी0वर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा मा0 उपाध्यक्ष महोदया का स्वागत करते हुए अवगत कराया गया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत जनपद के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों व जिला महिला चिकित्सालय में समय-समय पर कन्या जन्मोत्सव मनाया जा रहा हैं। साथ ही मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना जनपद के प्रगति के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी तथा सेवा पखवाड़ा अन्तर्गत स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान अन्तर्गत शपथ कार्यक्रम, न दहेज लेंगे न दहेज देेंगे विषय पर जागरूकता रैली का आयोजन किया जा रहा हैं।

सरकार उद्देश्य है कि कन्या के जन्म पर दुखी होने की जरूरत नहीं हैं, कन्याओं के जन्म से लेकर विवाह तक अभिभावकों की मदद के लिए सरकार की योजनाएं संचालित है।डाॅ0 सलिल श्रीवास्तव प्राचार्य, स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय द्वारा कहा गया कि परिवार में उत्सव की भावना हो इसके लिए कन्या जन्मोत्सव आयोजित किया जा रहा है, सभी से यह अवाहन किया गया कि बेटियों को बोझ न समझे लड़का/लड़की में समानता का व्यवहार करें।उपरोक्त कन्या जन्मोत्सव में मुख्य चिकित्सा अधीक्षिक, डाॅ0आर0के0 यादव महिला चिकित्सालय, डा0 आर0के0 मिश्रा पुरूष चिकित्सालय, शरद कुमार त्रिपाठी जिला कार्यक्रम अधिकारी, डा0 जे0सी0 सरोज उप चिकित्साधिकारी, डा0 आरिफ मो0 खान, रेखा गुप्ता जिला मिशन समन्वयक, नीलम वर्मा समन्वयक, संतोष पाल सरोज यादव जेण्डर स्पेसलिस्ट, सहित जिला महिला चिकित्सालय सुलतानपुर के लगभग समस्त स्टाप एवं जन्मी नवजात बालिका शिशु के परिजन एवं जनमानस उपस्थित रहें।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button