सुहेलदेव राजभर के अपमान पर रोष सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपे ज्ञापन
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने उनके बयान की घोर निन्दा व भर्त्सना की है और मांग की

सुल्तानपुर गौड़ की आवाज ब्यूरो।AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश शौकत अली द्वारा महाराजा सुहेलदेव राजभर को सार्वजनिक रूप से लटेरा जैसे मान हानिकारक व आपत्तिजनक शब्द से संबोधित करने पर भारी रोष व्याप्त है। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने उनके बयान की घोर निन्दा व भर्त्सना की है और मांग की है कि शौकत अली तत्काल सार्वजनिक रूप से अपने उपरोक्त शब्द वापस लें और राष्ट्ररक्षक महाराजा सुहेलदेव राजभर जी के विषय में कहे गये अपमानजनक बयान पर माफी माँगें *शौकत अली के विरुद्ध कठोरतम कानूनी कार्यवाही*: राज्य सरकार उनके इस घृणित वक्तव्य की गहन जाँच कर उनके विरुद्ध कठोरतम कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित करें। *राष्ट्रनायकों के सम्मान की रक्षा* सरकार यह भी सुनिश्चित करे कि राष्ट्रनायकों के सम्मान के साथ कोई भी खिलवाड़ न कर सके और कोई व्यक्ति महाराजा सुहेलदेव राजभर जी के विषय में ऐसी कोई आपत्तिजनक टिप्पणी न कर सकें।सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने स्पष्ट किया है कि कोई भी ताकत राष्ट्ररक्षक महाराजा सुहेलदेव राजभर जी की छवि धूमिल नहीं कर सकती। उनका त्याग और बलिदान देश की हर पीढ़ी सम्मानपूर्वक ढंग से उन्हें याद करती रहेगी। राष्ट्र रक्षक महाराजा सुहेलदेव राजभर जी केवल पूर्वाचल के ही नहीं, बल्कि पूरे भारतवर्ष के गौरव और राष्ट्र की आत्मा हैं। उनका अपमान, भारत की मिट्टी और शौर्य का अपमान है।