टैक्स इंस्पेक्टर की बाइक चोरी का आरोपी भेजा गया जेल
सुलतानपुर गौड़ की आवाज ब्यूरो। केश कुमारी के पास से बुधवार को टैक्स इंस्पेक्टर की बाइक चोरी करने के आरोपी को कोतवाली नगर पुलिस ने मय बाइक गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया गया । बुधवार की शाम जिला पंचायत में टैक्स इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत वेद पाण्डेय अपने पुत्र अविरल पाण्डेय की बाइक से दीवानी आवश्यक कार्य से आये थे । शाम को बाइक गायब मिली । तहरीर पर केस दर्ज कर पुलिस ने तफ्तीश कर बाइक समेत चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । बाइक चोर की पहचान कोतवाली नगर के सीताकुंड राधारानी गली निवासी अमित जायसवाल पुत्र मदन चन्द्र जायसवाल के रूप में हुई । आरोपी को उपनिरीक्षक अनिल कुमार यादव व हेड कांस्टेबल रविन्द्र व कांस्टेबल सुबेश यादव ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।