आकाशीय बिजली गिरने की वजह से महिला की मौत

कौशाम्बी गौड़ की आवाज ब्यूरो संदीप कुमार संदीपनघाट थाना क्षेत्र के हर्रायपुर पुलिस चौकी के देवरापर में बृहस्पतिवार के दिन समय लगभग 5 बजे आकाशीय बिजली गिरने की वजह से विधवा महिला की मौत हो गई और जनकरी के मुताबिक दो लोग घायल हो गए हैं जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।शाहजहाँ पत्नी स्वर्गीय माज उददीन निवासी देवरापर रोज की तरह मजदूरी करने खेत में गयी थी। अचानक तेज बारिश होने लगी वह रास्ते मे रुक गई और आकाशीय बिजली गिरी जिससे मौके पर ही मौत हो गयी चार बच्चों के सर से माता का साया उठ गया जिससे बच्चों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। जनकरी के मुताबिक पाता चला की शशि कुमारी व अमित कुमार पुत्र इन्द्रनारायण भी मौके पर थे जिससे दोनों लोग भी झुलस गए झुलसे लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर संदीपन घाट थाना पुलिस पहुंच कर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिवार में कोहराम मचा है।