ओम प्रकाश मिश्र स्मारक पीजी कालेज फुलेश में छात्रों को वितरित किया गया टैबलेट,टैबलेट पाकर छात्र छात्राओं के चेहरे खिले
gaurkiaavaj.com

दीदारगंज गौड़ की आवाज ब्यूरो आजमगढ़ उत्तर प्रदेश सरकार की स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत 18सितम्बर गुरुवार को महा विद्यालय मेंअध्ययनरत बीए, बीएससी,बी काम,बीएससी कृषि के कुल 607छात्र छात्राओं को टैबलेट डिवाइस निःशुल्क वितरित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि समाजसेवी प्रदुम्न मिश्र एवं Gaurkiaavaj.comमहाविद्यालय के डायरेक्टर रामचन्द्र मिश्र के कराम्बुज द्वारा छात्र छात्राओं को टैबलेट वितरित किया गया। टैबलेट पाकर छात्र छात्राओं के चेहरे खिले ।इस अवसर पर समाजसेवी प्रदुम्न मिश्र ने कहा कि युवाओं के लिए सरकार की यह पहल शिक्षा के सशक्तिकरण में वरदान साबित होगी इस अवसर पर प्राचार्य डॉ धीरेन्द्र कुमार मिश्र, प्राध्यापक संतोष कुमार गुप्ता,डीजी शक्ति नोडल अधिकारी डॉ कमाल अख्तर,व महा विद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण उपस्थित रहे।