एशिया कप 2025: दुबई में भारत और यूएई का मुकाबला आज रात 8 बजे से

खिताब का प्रबल दावेदार भारत एशिया कप टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में यूएई के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा। 10 सितंबर को यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर होगा। यह एशिया कप 2025 का दूसरा मुकाबला होगा। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सिर्फ दूसरी बार भारत और यूएई की भिड़ंत होगी। 2016 एशिया कप में दोनों टीमों के बीच मुकाबला हुआ था। अब 9 साल बाद एक बार फिर भारत और यूएई भिड़ने के लिए तैयार है।
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच कैसी होगी?
दुबई में एशिया कप का मुकाबला फ्रेश पिच पर होगा। 2025 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद यहां कोई मुकाबला नहीं खेला गया है। तब स्पिन गेंदबाजों के लिए काफी मदद थी। हालांकि नई पिच पेसर्स को मदद कर सकती है। लेकिन गेंद पुरानी होने के बाद बैटिंग आसान हो जाएगी। यहां अभी तक 93 टी20 इंटरनेशनल मैच हुए हैं। पहले बैटिंग करने वाली टीम का औसत स्कोर 145 रन है।
पहले खेलने और चेज करने में ज्यादा अंतर नहीं
दुबई इंटनरेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर पहले खेलने या चेज करने में ज्यादा अंतर नहीं है। अभी तक यहां पहले खेलने वाली टीम को 45 जीत मिली है तो चेज करने वाली टीम 47 मैचों में विजेता रही। एक मैच टाई भी रही। यूएई ने दुबई ने 13 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले और टीम को सिर्फ 3 जीत मिली है। दूसरी तरफ भारत ने 9 मैचों में 5 जीते हैं जबकि चार में हार का सामना करना पड़ा। मैच की शुरुआत भारतीय समय अनुसार 8 बजे होगी।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभ्रमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह।
यूएई: मुहम्मद वसीम (कप्तान), अलीशान शराफू, अर्यांश शर्मा, आसिफ खान, ध्रुव पाराशर, एथन डिसूजा, हैदर अली, हर्षित कौशिक, जुनैद सिद्दीकी, मतीउल्लाह खान, मुहम्मद फारूक, मुहम्मद जवादुल्लाह, मुहम्मद जोहैब, राहुल चोपड़ा, रोहिद खान, सिमरनजीत सिंह, सगीर खान।