गोसाईगंज में महिलाओं से अश्लील हरकत करने वाले दो युवक गिरफ्तार

गोसाईगंज गौड़ की आवाज संवाद सुल्तानपुर। जिले के गोसाईगंज थाना क्षेत्र में महिलाओं और स्कूली छात्राओं के साथ अभद्र हरकत करने वाले दो युवकों को पुलिस ने रंगे हाथों दबोच लिया। दोनों ही मामलों में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपितों को मौके से गिरफ्तार कर लिया।पहली घटना खरसोमा अंडरपास की है, जहाँ एक युवक राह चलती महिलाओं और कॉलेज की छात्राओं से अभद्र इशारे व अश्लील बातें कर रहा था। सूचना पर पहुँची पुलिस टीम ने छिपकर निगरानी की और आरोपी को मौके से पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान रजनीश पुत्र वंशराज निवासी रूपनाथपुर, थाना गोसाईगंज के रूप में हुई है।वहीं दूसरी घटना पखनपुर गांव ताली मोड़ के पास की है। यहाँ भी एक युवक महिलाओं और लड़कियों से अशोभनीय हरकतें करता मिला। उपनिरीक्षक दयाराम मिश्रा ने हमराह सिपाही संदीप कुमार के साथ दबिश देकर आरोपी राजन पुत्र रामसुख निवासी ममरखा, थाना कूरेभार को पकड़ लिया।दोनों मामलों में पुलिस ने धारा 296 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की हरकत से क्षेत्र की महिलाओं में आक्रोश था। हालांकि मौके पर मौजूद महिलाएँ बदनामी के डर से बयान देने से कतराईं गिरफ्तारी के दौरान मानवाधिकार आयोग और सर्वोच्च न्यायालय के दिशा-निर्देशों का पूर्ण पालन किया गया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि महिलाओं की सुरक्षा के प्रति किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button