*उप विकास आयुक्त -सह- वरीय प्रभारी निर्वाचन मुख्य कोषांग द्वारा नॉमिनेशन सेंटर SST चेक पोस्ट एवं समेकित जांच चौकी का किया गया निरीक्षण*

गौड़ की आवाज ब्यूरो भभुआ एवं मोहनिया नॉमिनेशन सेंटर का निरीक्षण करते हुए नॉमिनेशन से संबंधित सभी तैयारियों का जायजा सोमवार को उप विकास आयुक्त -सह-वरीय प्रभारी निर्वाचन मुख्य कोषांग द्वारा लिया गया। साथ ही सभी निर्वाची पदाधिकारी को नॉमिनेशन प्रक्रिया को स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण तरीके से करने हेतु निदेशित किया गया।मोहनियां अनुमंडल अंतर्गत विभिन्न SST चेक पोस्ट का निरीक्षण करते समय वहां उपस्थित दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को सभी वाहनों की जांच सख्ती से करने का निदेश भी दिया गया।किसी भी प्रकार की जप्ती की सूचना से अविलंब संबंधित को सूचित करने का निदेश दिया गया साथ ही अकोढी स्थित समेकित जांच चौकी निरीक्षण क्रम में सभी निगरानी दल को सूक्ष्मता से वाहनों की जांच करने एवं शराब, कैश, मादक पदार्थ या अन्य संदिग्ध वस्तु के जप्ती होने पर इसकी सूचना तुरंत संबंधित पदाधिकारी को देने हेतु निदेशित किया गया।