बिहार विधानसभा चुनाव के महापर्व की अधिसूचना जारी, नामांकन शुरू

कैमूर, बिहार गौड़ की आवाज, ब्यूरो प्रमुख जिला के। विधानसभा चुनाव को लेकर दूसरे चरण के मतदान के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गयी है। कैमूर जिला अंतर्गत रामगढ़, मोहनिया, भभुआ और चैनपुर चारों विधानसभा में नामांकन का समय सुबह 11 से दोपहर के 3 बजे तक निर्धारित है। नामांकन की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर तो नाम निर्देशन पत्र की संवीक्षा तिथि 21 अक्टूबर, 23 अक्टूबर को नाम वापसी की अंतिम तिथि और लोकतंत्र का महापर्व मतदान 11 नवंबर मंगलवार को होना तय है।

मतगणना 14 नवंबर शुक्रवार के दिन होगी। रामगढ़ व मोहनिया विधानसभा का नामांकन अनुमंडल कार्यालय मोहनियां में तथा भभुआ व चैनपुर विधानसभा का नामांकन भभुआ अनुमंडल कार्यालय में किया जाएगा। जिले में कुल 11 लाख 68 हजार 638 मतदाताओं के लिए 1484 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। रामगढ़, मोहनिया और भभुआ के मतदाताओं के लिए मतदान समय सुबह 7 से शाम 6 बजे तक होगा। जबकि पहाड़ी क्षेत्र चैनपुर में सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान कराया जाएगा।
जिले में आदर्श आचार संहिता लागू है। अति संवेदनशील 25 तो 353 संवेदनशील मतदान केदो को भी चिन्हित किया गया है। पचास हजार से अधिक की नगद राशि लेकर साथ न चलने जांच में प्रशासन का सहयोग की अपील की गई। जानकारी के लिए आपको बताते चलें कि वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में मतदाताओं की संख्या 11 लाख 87 हजार 513 रही। जिसमें मतदान में भाग लेने वाले 59.65% यानी 7 लाख 8 हजार 326 मतदाता रहे।