बायर क्राप साइंस की किसान संगोष्ठी पुष्पनगर में सम्पन्न

दीदारगंज गौड़ की आवाज ब्यूरो आजमगढ़ मार्टीनगंज तहसील क्षेत्र के पुष्प नगर मेंशनिवार सायं बायर क्राप साइंस लिमिटेड की तरफ से क्षेत्र के प्रगतिशील किसानों, उर्वरक एवं पेस्टीसाइड विक्रेताओं की संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें धान की बुवाई तथा उसके देखरेख के विषय में बायर क्राप साइंस लिमिटेड के एरिया मैनेजर राकेश रंजन पाण्डेय ने धान और गेहूं की फसल की बुवाई बीज शोधन, खरपतवार पर नियंत्रण,रोग नियंत्रण, सिंचाई तथा उर्वरकों के सही मात्रा में फसलों पर प्रयोग के विषय पर विस्तार से जानकारी दी जिसमें राकेश रंजन पाण्डेय द्वारा बताया गया कि धान की अधिक फसल उत्पादन हेतु आप किसान भाई बायर अराइज का हाइब्रिड बीज को जून के महीनें में सीडड्रिल मशीन से बुवाई करें जिसमें कम बीज लगता है तथा खरपतवार पर नियंत्रण हेतु बायर की दवाओं का सही समय पर प्रयोग करेंगे तो निश्चय ही आप अधिक से अधिक उत्पादन करने में कामयाब होंगे।आज के समय में मजदूरी इतनी बढ़ गई है और समय पर मजदूर नहीं मिल पाते हैं इसलिए आप किसान भाई बायर डायरेक्ट एकर्स कार्यक्रम किसानों की मदद करने के लिए बनाया गया है जिससे किसान कम से कम जोखिम एवं अपनी सुविधानुसार रोपाई विधि वाले धान की जगह सीधी बुवाई अपना सकते हैं और कम निवेश पर ज्यादा लाभ प्राप्त कर सकते हैं। कार्यक्रम के दौरान प्रगतिशील किसानों को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर अतुल,रितुराज,अनुज,श्रेयश,अर्जुन गुप्ता, अर्जुन मौर्य, अवनीश सिंह, बालमुकुंद तिवारी,सुमन सिंह, सुनील दूबे,दुर्गेश मिश्र,रवि विश्वकर्मा आदि उपस्थित थे।