आशा संगिनी जिलाध्यक्ष संध्या सिंह ने प्रभारी चिकित्साधिकारी पर लगाए गम्भीर आरोप

दीदारगंज गौड़ की आवाज ब्यूरो सफदर अहमद आजमगढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मार्टीनगंज अंतर्गत कार्यरत आशा संगिनी संध्या सिंह ने दीदारगंज थाना में प्रार्थना पत्र देकर प्रभारी चिकित्साधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मार्टीनगंज ए आर सिंह पर गम्भीर आरोप लगाया है कि चार पांच माह पूर्व प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ ए आर सिंह ने हमारी पिछड़ी और अनुसूचित समुदाय से आने वाली आशा, संगिनियों को बदतमीज और बिकाऊ कहकर अपमानित किया था तभी से जिलाध्यक्ष संगिनी आशा होने के नाते उनके सम्मान हेतु मै आवाज उठा रही हूं वर्तमान में भाजपा की सरकार नारी सशक्तिकरण के लिए कार्यक्रम चला रही है और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा भी दे रही है ऐसे में प्रभारी चिकित्साधिकारी डा ए आर सिंह हम आशा संगिनियों को अपशब्द कहकर अपमानित कर रहे हैं जब मैं फील्ड में कार्य करती हूं तो यह मेरी लोकेशन पता करते हैं अभी आठ अक्टूबर बुधवार को जब मैं फील्ड में थी बेलवाना और महुआ की बीच में तो काली मोटर साइकिल पर सवार तीन नकाब पोश रास्ते में मुझे घेर कर कह रहे थे कि डाक्टर आत्मा राम सिंह का पीछा छोड़ दो बरना जान से हाथ धोना पड़ेगा तब से मैं मानसिक रूप से परेशान हूं अगर मेरे साथ ऐसी कोई घटना घटती है तो इसके जिम्मेदार डाक्टर आत्मा राम सिंह होंगे इसकी सूचना हमने जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी आजमगढ़ को दे दी है अगर कार्यवाही नही हुई तो हम सब पुलिसअधीक्षक कार्यालय का घेराव करेंगे।प्रभारी चिकित्साधिकारी मार्टीनगंज डॉ ए आर सिंह ने बताया कि मेरे उपर लगाए जा रहे झूठे और बेबुनियाद हैं मैं तो सिर्फ निगरानी हेतु लोकेशन ले रहा था कि यह फील्ड में हैं या नहीं,उस दिन यह लखनऊ में थी।