पंचतत्व में विलीन हुए पत्रकार रामजतन चौहान
पत्रकारों ने दो मिनट का मौन रख ब्यक्त की संवेदना

दीदारगंज गौड़ की आवाज ब्यूरो आजमगढ़ वरिष्ठ पत्रकार व एक हिंदी दैनिक समाचार पत्र के संस्थापक ग्राम बसही बंदेदासपुर थाना तहबरपुर निवासी रामजतन चौहान का मंगलवार की सुबह अचानक हृदय गति रुक जाने से असामयिक निधन हो गया जिससे पत्रकारों में शोक व्याप्त है। स्वoरामजतन चौहान कई हिंदी दैनिक समाचार पत्रों में अपनी सेवाएं दे चुके थे।वह अपने पीछे तीन पुत्र और भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं जिनका दाह संस्कार निजामाबाद क्षेत्र के दत्तात्रेय धाम पर किया गया जहां सैकड़ों लोगों ने उन्हें अश्रु पूरित नयनों से अंतिम विदाई दी ।मंगलवार को दिन में दो बजे दीदारगंज बाजार में पुष्पनगर बाजार में उनकी मृत्यु पर पत्रकारों, समाजसेवियों तथा राजनीतिक दलों के लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर गतात्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।इस अवसर पर चन्द्रशेखर मौर्य, सचिन यादव, राधेश्याम मौर्य,प्रीतम सेठ,विजय शंकर यादव, पृथ्वी राज सिंह, विवेकानन्द पांडेयशिवम सिंह,बृजभान विश्वकर्मा, मोहम्मद सफदर खान,विजय यादव, प्रवीण यादव, सिद्धेश्वर पांडेय, वीरेंद्र यादव, सत्येन्द्र यादव , मोहम्मद असलम,डा सबरजीत आदि उपस्थित थे।