आजादी के जश्न के मध्य सॉफ्ट कॉर्नर नागरिक सड़को पर उतरे
आजादी के जश्न के मध्य सॉफ्ट कॉर्नर नागरिक सड़को पर उतरे

गौड़ की आवाज ब्यूरो सुल्तानपुर में आजादी के जश्न के मध्य सॉफ्ट कॉर्नर नागरिको ने नगर की सड़को पर उतरकर बांग्लादेश के अल्पसंख्यको पर हो रहे अत्याचार को लेकर आवाज बुलंद किया। नगर भर में जागरूक महिलाओ व पुरुषो ने मौन जुलूस निकालकर अपना विरोध दर्ज कराया। प्रधानमंत्री को सम्बोधित एक मांग पत्र सिटी मजिस्ट्रेट को दिया है।गुरुवार को जहां जिले व नगर के लोगों ने स्वतंत्रता दिवस की 78वीं वर्ष गांठ मनाया वही शाम होते बांग्लादेश के अल्पसंख्यको के समर्थन में नगर की सड़को पर न्याय यात्रा निकली। बांग्लादेश में अल्पसंख्यक वर्ग पर हो रहे हमले और उनकी सुरक्षा की मांगों को लेकर जनपद के विभिन्न संगठनों ने संयुक्त रूप से शहर की सड़कों पर मौन जुलूस निकाला।इसमें जिले के प्रमुख नागरिक डॉ सुधाकर सिंह, डॉ आरए वर्मा, एडवोकेट मदन सिंह, डॉ रवि त्रिपाठी, चेयरमैन प्रवीण अग्रवाल, वरिष्ठ अधिवक्ता राज खन्ना, एडवोकेट आशीष अग्रवाल, गोमती मित्र मण्ड़ल के सदस्य दिनकर सिंह, मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव संघ, फार्मेसी की छात्रएं, गोमती हॉस्पिटल की निदेशक पल्लवी वर्मा, डॉ प्रीति प्रकाश, पूजा कसौधन समेत अन्य महिलाओं ने प्रदर्शन में प्रतिभाग किया।जुलस शहर के तिकोनिया पार्क से शुरू होकर शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए तिकोनिया पार्क में पहुंचा। बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए एक मांग पत्र सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपकर सुरक्षा की मांग किया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा ने बताया कि हम अपने दिल का दर्द बयां कर रहे हैं। बांग्लादेश में पांच अगस्त के बाद जो हो रहा है हम उसका दुःख व्यक्त कर रहे हैं। ये अत्यंत दुःखी कर देने वाली घटना है कि वहां के वहां के अल्पसंख्यको को चुन-चुनकर मारा जा रहा है। उनका घर जलाया जा रहा है। इसको देखकर हम सब लोग दुःखी हैं। उनके दुःख कैसे दूर हो, वहां की समस्या कैसे रुके इसके लिए हम लोग जन आक्रोश रैली निकाले हैं।