चांदा पुलिस की बड़ी कामयाबी, चोरी की बाइक संग वांछित गिरफ्तार

मोतिगरपुर गौड़ की आवाज ब्यूरो सुलतानपुर। जिला के अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत चांदा पुलिस ने वांछित अभियुक्त को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी लम्भुआ के पर्यवेक्षण में की गई।थाना चांदा पुलिस टीम ने मु0अ0सं0 388/2025 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस से संबंधित वांछित अभियुक्त संजय पुत्र चैतूराम निवासी ग्राम बरदहा सुमेर थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके कब्जे से मुकदमे में चोरी गई मोटरसाइकिल सुपर स्प्लेंडर (UP 44 BJ 3228) बरामद की।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम उ0नि0 राजेश कुमार राव मय हमराह,उ0नि0 अवधेश सिंह यादव,का0 दिनेश कुमार,का0 वीरेन्द्र यादव,का0 विजय गौड़ थाना चांदा पुलिस ने विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को न्यायालय सुलतानपुर रवाना कर दिया।