अधर्म पर धर्म की विजय का प्रतीक पावन पर्व दशहरा पर भक्ति संगीत एवं बृहद भंडारा का आयोजन

दीदारगंज गौड़ की आवाज ब्यूरो आजमगढ़ फूलपुर तहसील क्षेत्रांतर्गत हड़वा (हर्ष नगर) गांव स्थित मां दुर्गा जी मंदिर प्रांगण में अधर्म पर धर्म की विजय का प्रतीक दशहरा (विजयादशमी)के दिन भक्ति सबेरा म्युजिकल ग्रुप के भक्ति संगीत कलाकारों अनिल सवेरा,सी बी राज, सोनू सरस,सुमन सरोज व म्युजिशियन नाल प्लेयर शेखर राजभर,पैड प्लेयर आर के भारद्वाज, बैंजू प्लेयर अनुराग के द्वारा गाए गए भक्ति गीतों जय हो गणेश तेरी जय हो। बिगड़ी मेरी बना दो ओ शेरावाली मईया।अंगने तुलसी के पेड़ वाटे निमिया दुवरिया।आदि भक्ति गीतों का स्नेही श्रद्धालु जनों नें श्रवणपान किया साथ ही साथ उपस्थित लोग भक्ति गीतों पर थिरकते नजर दिखाई दिए।इस अवसर पर मां दुर्गा जी मंदिर के प्रबंधक विजय बाबा द्वारा वृहद भंडारा का आयोजन किया गया था जिसमें हड़वा (हर्ष नगर) गांव तथा अगल बगल के गांवों पुष्प नगर, बूंदा,बिहटा,लहरवां,खदरा , पल्थी आदि गांवों के लोगों ने भंडारा का प्रसाद ग्रहण किया।इस अवसर पर कुंज विहारी राजभर,आर एस राजभर, रणबीर चौहान,प्रेम चंद,प्रमोद चौहान, रमेश राजभर, यमुना राजभर आदि लोग व्यवस्था में तैनात थे।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button