पांडे बाबा मेले में भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने लगाया सहायता शिविर

मोतिगरपुर गौड़ की आवाज ब्यूरो।सुलतानपुर
पांडे बाबा मेले में दर्शनार्थियों के लिए भारतीय उद्योग व्यापार मंडल मोतिगरपुर इकाई की ओर से सहायता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक राज प्रसाद उपाध्याय एवं मंडल के प्रदेश महामंत्री रवीन्द्र त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
उद्घाटन के बाद विधायक ने मंडल की सराहना करते हुए कहा कि प्रदेश महामंत्री रवीन्द्र त्रिपाठी के नेतृत्व में व्यापारी संगठन केवल व्यापारियों के हित में ही नहीं, बल्कि सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय है। उन्होंने कहा कि मेले में शिविर लगाकर श्रद्धालुओं को प्रसाद व जल वितरण करना सेवा भाव का उत्तम उदाहरण है।
प्रदेश महामंत्री रवीन्द्र त्रिपाठी ने कहा कि संगठन हर पर्व व मेले में श्रद्धालुओं के लिए सहायता शिविर लगाता है। दशहरे पर धोपाप तीर्थराज, पांडे बाबा और दुर्गा पूजा महोत्सव में भी सेवा शिविर परंपरागत रूप से आयोजित किए जाते हैं। इस बार का शिविर मोतिगरपुर अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा के संयोजन में, पांडे बाबा अध्यक्ष पंकज पांडे और प्रभारी नीरज पाठक के सहयोग से लगाया गया।
जिलाध्यक्ष रमेश अग्रहरि ने कहा कि मंडल हमेशा व्यापारी व सामाजिक हित के कार्यों में अग्रसर रहता है। शिविर में जिला उपाध्यक्ष अवधेश सिंह, कोषाध्यक्ष राकेश अग्रहरि, जिला विधिक सलाहकार संजय गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष विनोद अग्रहरि, संरक्षक कृष्ण कुमार अग्रहरी, सौरभ मिश्रा, विराट प्रभात पांडे, राजा पांडे, पवन सिंह, आदित्य वर्मा समेत कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता सेवा कार्यों में जुटे रहे और दर्शनार्थियों को जल व प्रसाद वितरित करते रहे।