काउंसिल आफ उद्योग व्यापार मंच की सामाजिक सहभागिता सबसे ज्यादा– डा.ए.के.सिंह

सुल्तानपुर गौड़ की आवाज ब्यूरो जिला के विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी काउंसिल आफ उद्योग व्यापार मंच ने प्रशासन को ऐतिहासिक दुर्गा पूजा महोत्सव में सहयोग प्रदान करने के लिए चौक घंटाघर के सम्मुख कैंप स्थापित किया है जिसका उद्घाटन
बुधवार देर शाम जनपद के प्रसिद्ध चिकित्सक डा.ए.के.सिंह व डा.सुधाकर सिंह द्वारा संयुक्त रूप से किया गया, कार्यक्रम में नपाप अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल,मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरदार बलदेव सिंह,गोमती मित्र मंडल के प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह मदन,मंच के प्रदेश प्रवक्ता रमेश महेश्वरी,चार्टर्ड अकाउंटेंट संतोष सिंह विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित रहे,
उद्घाटन के पश्चात अपने संक्षिप्त उद्बोधन में डा.ए.के.सिंह ने मंच के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि मंच केवल व्यापारिक ही नहीं बल्कि सामाजिक कार्यों में भी लगातार अपनी सक्रियता बनाए रखता है, डा.सुधाकर सिंह ने संयुक्त सेवा समिति की तरफ से आयोजित रक्तदान महायज्ञ में उल्लेखनीय सहयोग के लिए काउंसिल आफ उद्योग व्यापार मंच को स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम का संचालन हितेश मिश्रा द्वारा किया गया व मण्डल अध्यक्ष अशोक कसौधन, जिलाध्यक्ष कुलदीप गुप्ता, महामंत्री राजेश माहेश्वरी सहित सभी पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।