अलीगंज बाजार: कमांडर गाड़ी डिवाइडर से टकराई, कई यात्री घायल

अलीगंज गौड़ की आवाज ब्यूरो सुल्तानपुर। जिला के अलीगंज बाजार की तरफ से जा रही एक सवारी कमांडर गाड़ी गुरुवार सुबह असरोगा टूलगेट के पास अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। अचानक हुए इस हादसे से गाड़ी में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। टक्कर इतनी तेज थी कि वाहन का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गाड़ी तेज रफ्तार में थी और टोलगेट के पास चालक नियंत्रण खो बैठा, जिससे यह हादसा हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत जिला मेडिकल कॉलेज भेजा गया।फिलहाल घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है और दुर्घटनाग्रस्त वाहन को साइड में हटवाया गया, जिससे यातायात सुचारु हो सका। प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा के दौरान सुरक्षा नियमों का पालन करें और चालक सावधानीपूर्वक वाहन चलाएं।