दीदारगंज थाना क्षेत्र के दरियापुर(बरबसपुर) गांव में भीषण चोरी

दीदारगंज गौड़ की आवाज ब्यूरो आजमगढ़ दीदारगंज थाना क्षेत्र के दरियापुर (बरबसपुर) गांव में तीस सितंबर एक अक्टूबर ३०/१-२०२५की रात में विजय प्रजापति पुत्र खदेरन प्रजापति के घर में अज्ञात चोरों ने छत के सहारे सीढ़ी से उतर कर घर में रखी गई पचास हजार की नकदी सहित सोना तथा चांदी के आभूषण को दो कमरों में रखी गई पेटियों को तोड़कर चोरी कर ले गए।इसकी जानकारी सुबह तब हुई जब गृहस्वामी की पत्नी जो घर के बाहर अपने दो बच्चों को लेकर सो रही थी। सुबह जब झाड़ूं लगाने के लिए घर में घुसी तो देखा कि कमरों के दरवाजे खुले हैं और सामान इधर-उधर बिखरे पड़े हैं तो उसने पेटी में रखे गए जेवरात और नकदी की खोजबीन करना शुरू किया तो जेवरात और नकदी नहीं मिला।इस पर डायल 112न0पुलिस को सूचित किया तो डायल 112न0पुलिस मौके पर पहुंच कर निरीक्षण किया कुछ ही देर बाद घटनास्थल पर थानाध्यक्ष निरीक्षक राकेश कुमार सिंह ने मौके का निरीक्षण किया तथा आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया। फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर आवश्यक साक्ष्य संकलन किया। घटना की रात गृहस्वामी कही क्षेत्र में खाना बनाने के लिए गया था सूचना पर सुबह घर आया और दीदारगंज थाना में पचास ग्राम सोने के और लगभग एक किलोग्राम चांदी के आभूषण के साथ पचास हजार रुपए नकदी को अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर लिया गया है की लिखित सूचना दीदारगंज थानाध्यक्ष को देकर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है।