जन्मदिन मनाओ, पेड़ लगाओ, पर्यावरण बचाओ

बल्दीराय गौड़ की आवाज ब्यूरो सुल्तानपुर जिला के सूर्य ध्यान यादव पुत्र जग ध्यान यादव भवानीगढ़ ने मां गायत्री मन्दिर पुरे सेवा भवानीगढ़ के प्रांगण में अपना जन्मदिन नीम का पौधा लगाकर मनाया। पूर्व प्रवक्ता श्री भीखम शाह इंटर कॉलेज भवानीगढ़ राम अचल यादव ने कहा पेड़ हमारे जीवन का आधार हैं। वे हमें ऑक्सीजन, छाया, फल-फूल और स्वच्छ वातावरण प्रदान करते हैं। लेकिन दुख की बात है कि बढ़ते प्रदूषण और कटते जंगलों के कारण हमारी धरती का संतुलन बिगड़ रहा है। इसका सरल उपाय है – अपने जीवन के खास अवसरों को पेड़ लगाकर मनाना। पूर्व प्रधान नैपाल कहते हैं कि यदि हम हर साल अपने जन्मदिन पर एक पौधा लगाए और उसकी देखभाल करें, तो सोचिए कुछ ही वर्षों में करोड़ों पेड़ धरती पर हरे-भरे हो जाएगे। रमा शंकर शुक्ला ने जन्मदिन मनाओ – पेड़ लगाओ – पर्यावरण बचाओ” केवल एक नारा नहीं बल्कि जीवनशैली बननी चाहिए। अपने जन्मदिन पर पौधा लगाकर हम न केवल प्रकृति का संरक्षण करते हैं बल्कि आने वाली पीढ़ियों को भी एक स्वस्थ और सुरक्षित पर्यावरण का तोहफ़ा देते हैं। सतीश कुमार शुक्ला ने कहा आइए हम सब संकल्प लें कि अपने जन्मदिन और अन्य विशेष अवसरों पर एक पौधा अवश्य लगाएंगे और उसकी देखभाल भी करेंगे। यही हमारे उत्सव को सार्थक बनाएगा और यही हमारी धरती माँ के लिए सच्ची भेंट होगी। सहाई एस पी सेवा संस्थान के सहयोगी दिनेश चन्द्रा धमेंद्र शुक्ला बब्बन वर्मा राजदेव यादव पवन कुमार धन्नजय चौहान आदि ने सूर्य ध्यान यादव के सुखद व उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर राम धीरज यादव राम जी यादव कौटिल्य आईएएस एकेदमी के संस्थापक विक्रमा जीत जग जीवन यादव मो तोय्यब रामभवन नंदलाल वर्मा जग नरायन सत्य नारायण सच्चिदानंद यादव प्रवीण कुमार दुर्गेश कुमार जागेश्वर यादव सुमित कुमार नरेन्द्र कुमार अखिलेश प्रताप यादव आदि परिवारी जन मौजूद रहे।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button