जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी के मार्गदर्शन में आधुनिक तकनीक से स्ट्राबेरी की खेती, कृषक को मिला 5 लाख का लाभ

अमेठी गौड़ की आवाज ब्यूरो।जिलाधिकारी संजय चौहान एवं मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल के मार्गदर्शन में जनपद के कृषक आधुनिक तकनीक एवं विभागीय योजनाओं का लाभ उठाकर नई ऊँचाइयाँ हासिल कर रहे हैं। इसका उत्कृष्ट उदाहरण विकास खण्ड जगदीशपुर के ग्राम बनभरिया निवासी कृषक जगदेव प्रसाद पुत्र सद्धू हैं। कृषक जगदेव प्रसाद ने उद्यान विभाग के सहयोग से 0.5 हेक्टेयर भूमि में स्ट्राबेरी की खेती प्रारम्भ की। उन्होंने “पर ड्रॉप मोर क्रॉप” माइक्रो इरीगेशन योजना के अंतर्गत ड्रिप सिंचाई प्रणाली स्थापित की और परम्परागत खेती के स्थान पर मल्चिंग एवं ड्रिप पद्धति का प्रयोग किया। इस वैज्ञानिक पद्धति से उत्पादन में उल्लेखनीय वृद्धि हुई और केवल छह माह की अवधि में उन्होंने लगभग 80 कुन्तल स्ट्राबेरी का उत्पादन प्राप्त किया। उत्पादित स्ट्राबेरी की बिक्री स्थानीय मंडी में की गई। सभी खर्चों की कटौती करने के बाद मात्र छह माह में कृषक ने लगभग रुपये 5.0 लाख का शुद्ध लाभ अर्जित किया। इस उपलब्धि से न केवल उनके परिवार की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हुई बल्कि वे अन्य कृषकों के लिए भी प्रेरणास्त्रोत बन गए। जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि “पर ड्रॉप मोर क्रॉप” माइक्रो इरीगेशन योजना जैसी विभागीय योजनाएँ खेती की लागत घटाकर अधिक उत्पादन और लाभ की दिशा में कारगर साबित हो रही हैं। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि अधिक से अधिक कृषकों को इस योजना से जोड़कर जागरूक किया जाए, ताकि जनपद के किसान आधुनिक तकनीक अपनाकर आत्मनिर्भर और समृद्ध बन सकें।