पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत लोक कल्याण मेला आयोजित
स्ट्रीट फूड वेंडर्स को मिला फूड सेफ्टी प्रशिक्षण व डिजिटल पेमेंट की जानकारी

अमेठी गौड़ की आवाज ब्यूरो।जिला के कार्यालय नगर पंचायत अमेठी एवं मुसाफिरखाना में पीएम स्वनिधि योजना के पुनर्गठन के अंतर्गत आज लोक कल्याण मेले का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिले के स्ट्रीट फूड वेंडर्स को खाद्य सुरक्षा नियमों की विस्तृत जानकारी दी गई तथा उनके लिए प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में स्ट्रीट फूड वेंडर्स के फूड लाइसेंस हेतु आवेदन दर्ज किए गए, प्रमाण पत्र वितरित किए गए और बैंक प्रतिनिधियों द्वारा डिजिटल पेमेंट प्रणाली का प्रशिक्षण दिया गया। वेंडर्स को क्यूआर कोड भी उपलब्ध कराए गए ताकि वे अपने व्यवसाय में कैशलेस लेनदेन को बढ़ावा दे सकें। कार्यशाला के प्रमुख बिंदु, फ़ूड सेफ्टी नियमों का प्रशिक्षण, फूड लाइसेंस हेतु आवेदन व प्रमाण पत्र वितरण, डिजिटल पेमेंट व क्यूआर कोड का प्रशिक्षण रहे। इस अवसर पर प्रमुख रूप से सुनील कुमार सरोज, अधिशासी अधिकारी गौरीगंज; सतीश कुमार शुक्ल, सहायक आयुक्त खाद्य लखनऊ; अमित प्रकाश वर्मा, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमेठी; पूजा गुप्ता, खाद्य सुरक्षा अधिकारी मुसाफिरखाना; खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमेठी; ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह, प्रबंधक डूडा; सामुदायिक आयोजक शैलेन्द्र कुमार पाठक एवं नगर निकाय के कर्मचारी उपस्थित रहे।