3320 लीटर अवैध कच्ची शराब को किया गया नष्ट

जयसिंहपुर गौड़ की आवाज संवाद(सुलतानपुर) जिला के शनिवार को माननीय न्यायालय के आदेश पर शनिवार को थाना गोसाईगंज परिसर में वर्ष 2019 से 2023 तक दर्ज 280 मुकदमों में बरामद की गई कुल 3320 लीटर अवैध कच्ची शराब को नष्ट किया गया।
अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, कक्ष संख्या-21, सुलतानपुर के आदेश दिनांक 16 सितम्बर 2025 के अनुपालन में यह कार्रवाई की गई। विनष्टीकरण की कार्यवाही उपजिलाधिकारी जयसिंहपुर, क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर, प्रभारी निरीक्षक थाना गोसाईगंज, हे०मो० अशोक कुमार त्रिपाठी तथा पूर्व हे०मो० विजय प्रताप की मौजूदगी में संपन्न हुई।थाना परिसर में जेसीबी से गड्ढा खुदवाकर शराब को नियमानुसार पंचनामा तैयार कर नष्ट किया गया। अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान शराब के नमूने भी सुरक्षित कर लिए गए हैं। विनष्टीकरण से संबंधित रिपोर्ट न्यायालय को पृथक रूप से भेजी जाएगी।