विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर स्पेक्ट्रम हाई फार्मेसी कॉलेज ने निकाली स्वास्थ्य जागरूकता रैली

कूरेभार गौड़ की आवाज सम्पादक डी पी पाण्डेय सुलतानपुर जिला के अद्वैत फाउंडेशन द्वारा संचालित स्पेक्ट्रम हाई फार्मेसी कॉलेज में गुरुवार को विश्व फार्मासिस्ट दिवस बड़े उत्साह और जन-जागरूकता के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कूरेभार से स्वास्थ्य जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक श्री शैलेश जी, चीफ फार्मासिस्ट राधेश्याम मौर्य, रवि चकवाल एवं अरुण कुमार उपाध्याय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कूरेभार थाना प्रभारी एवं सब-इंस्पेक्टर हरिशंकर वर्मा के सहयोग से रैली को सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया। रैली में समस्त विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक, पोस्टर-बैनर और जागरूकता नारे प्रस्तुत कर लोगों को स्वास्थ्य संबंधी संदेश दिए। *”स्वस्थ रहें, सुरक्षित रहें”, “स्वस्थ भारत – समृद्ध भारत,* जैसे नारों से वातावरण गूंज उठा और स्थानीय लोगों ने भी रैली का स्वागत किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के संस्थापक श्री राम किशोर पाण्डेय एवं प्रबंधक आनन्द सावरण द्वारा किया गया।प्रबंधक आनन्द सावरण ने अपने संबोधन में कहा कि *“स्पेक्ट्रम हाई फार्मेसी कॉलेज सदैव सामाजिक उत्तरदायित्व निभाने में अग्रणी रहेगा। स्वास्थ्य जागरूकता ही स्वस्थ समाज की नींव है और इस दिशा में हमारे विद्यार्थी लगातार सक्रिय रहेंगे।”*
रैली के पश्चात कॉलेज परिसर में आयोजित कार्यक्रम में एच.आर. मैनेजर अनूप मिश्र, निदेशक फार्मेसी आशीष दीक्षित, एच.ओ.डी विवेक वर्मा, तथा फैकल्टी एवं स्टाफ सदस्य अश्वनी मिश्र, अदा पाण्डेय, काजल सिंह, मनोज गुप्ता, अरविन्द दुबे, अभिषेक पाण्डेय, राम बहादुर सिंह, अनुराग मिश्र, अभिनव वर्मा, योगेश यादव, हर्ष मिश्र सहित सभी ने मिलकर आयोजन को सफल बनाया।
इस अवसर पर संस्थान परिवार ने संकल्प लिया कि स्वास्थ्य जागरूकता और सामाजिक उत्तरदायित्व से जुड़े ऐसे कार्यक्रम भविष्य में भी निरंतर आयोजित किए जाते रहेंगे।