मुख्यमंत्री आएंगे कैमूर 178 योजनाओं का होगा शिलान्यास

बिहार गौड़ की आवाज ब्यूरो।शिक्षा,सड़क, सिंचाई, बिजली, पानी, खेल मैदान सहित चयनित सभी योजनाओं पर आमजन को करोड़ों की सौगात। 980.15783 करोड रुपए होंगे खर्च। बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं सभी दल मतदाता को अपने-अपने तरीके से रिझाने में लगे हुए हैं तो वर्तमान सरकार सामाजिक सुरक्षा पेंशन बढ़ोतरी से लेकर संविदा कर्मी और जीविका दीदी को रिझाने में लगी हुई है। विदित हो कि पूर्व में 15 साल राजद की सरकार उसके बाद से 20 साल पूरा किए वर्तमान मुख्यमंत्री को 125 यूनिट घरेलू बिजली मुफ्त देने, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ ब्याज रहित, जीविका को काम करने के लिए प्रोत्साहन राशि, श्रमिक बंधुओं को वार्षिक वस्त्र सहायता योजना के तहत राशि चुनावी लॉलीपॉप तो नहीं। वार्षिक वस्त्र सहायता योजना आज तक तो कभी मिली नहीं। जिसका नाम वार्षिक है यानी सालाना मिलना है वह पहली बार सिर्फ चुनाव के समय। लोगों का यहां तक कहना है कि 20 साल से सत्ता में रहने पर उपरोक्त वर्णित सभी चीजें जो वर्तमान में चुनाव के समय लाभ दिया जा रहा है इसका लाभ पहले भी दिया जा सकता था। जो नहीं दिया गया तो चुनावी फायदे के लिए हीं यह है, यह सवाल लोगों के जेहन में तो है। जो भी हो इसी कड़ी में नई-नई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने हमारे सूबे के मुखिया का आगमन आज जिले में हो रहा है। दुल्हन की तरह कार्यक्रम स्थल जगजीवन स्टेडियम को सजाया गया है। सरदार वल्लभभाई पटेल कॉलेज के फील्ड में हेलीपैड बनाया गया है जहां मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दौरान स्टॉल भी लगाया जाएगा वहीं प्रशासनिक स्तर पर सुरक्षा की दृष्टिकोण से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।