चार पहिया वाहन के धक्के से मोटरसाइकिल सवार दो घायल

दीदारगंज गौड़ की आवाज ब्यूरो आजमगढ़ सोमवार देर शाम लगभग पांच बजे सरायमीर दीदारगंज मार्ग पर किशुनीपुर गांव के पास एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों को जो कि दीदारगंज की तरफ जा रहे थे और चार पहिया वाहन जो पुष्प नगर की तरफ जा रहा था ने धक्का मार दिया जिससे मोटरसाइकिल पर सवार दोनों युवक बगल स्थित झाड़ी में जा गिरे और गम्भीर रूप से घायल हो गए और मोटरसाइकिल बगल स्थित पोखरी में जा गिरी। कुछ ही दूर पर स्थित दुर्गा जी का पंडाल लगा हुआ है श्रद्धालुओं ने बिना देर किए घायलों को उठाकर पंडाल के पास रखकर डायल 112पुलिस तथा डायल 108एम्बुलेंस को सूचना दिए जिससे गम्भीर रुप से घायल राम अवतार पुत्र हरिलाल व मिरभवन पुत्र जियालाल ग्राम मीरजापुर थाना निजामाबाद को इलाज हेतु फूलपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।