जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री अभ्युदय निःशुल्क कोचिंग योजना से अमेठी के छात्र ने BPSC परीक्षा में सफलता अर्जित की
गरीब व मेधावी विद्यार्थियों के लिए अभ्युदय कोचिंग बनी नई उम्मीद

अमेठी गौड़ की आवाज ब्यूरो। जिला के मुख्यमंत्री अभ्युदय निःशुल्क कोचिंग योजना से जनपद अमेठी के मेधावी छात्रों का सपना अब साकार हो रहा है। इसी क्रम में ग्राम अमेठी के निवासी ब्रजभूषण पाण्डेय, पुत्र देवी दयाल पाण्डेय ने इस योजना से पढ़ाई कर BPSC TRE-3 परीक्षा उत्तीर्ण कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। ब्रजभूषण पाण्डेय ने अपनी सफलता की कहानी साझा करते हुए बताया कि वे मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना अन्तर्गत निःशुल्क कोचिंग, अमेठी में अध्ययनरत रहे। यहाँ अनुभवी अध्यापकों और उत्कृष्ट शिक्षण व्यवस्था के कारण उन्हें गुणवत्तापूर्ण मार्गदर्शन प्राप्त हुआ, जिससे वे प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सके। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी की इस पहल से गरीब और कम आय वाले परिवारों के मेधावी बच्चे, जो आर्थिक अभाव के कारण महंगी कोचिंग नहीं ले पाते, उन्हें सफलता की नई राह मिल रही है। यह योजना ऐसे बच्चों के लिए वरदान है। श्री पाण्डेय ने जिलाधिकारी संजय चौहान, मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस योजना से न केवल गरीब बच्चों का प्रोत्साहन हो रहा है, बल्कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए उत्कृष्ट वातावरण और संसाधन उपलब्ध हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके चयन से परिवार एवं ग्रामवासी अत्यंत प्रसन्न हैं और यह योजना निश्चित रूप से जनपद सहित प्रदेश के हजारों मेधावी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य का मार्ग प्रशस्त करेगी।