चकमार्ग पर अतिक्रमण पर हाइकोर्ट के निर्देश कमीशन गठित

अपर जिला जज एससी एसटी के नेतृत्व में दो चकमार्ग की हुई मापी

शाहगंज गौड़ की आवाज संवाददाता अंकित कुमार
(जौनपुर) खेतासराय नगर के डोभी वार्ड में दो चकमार्ग पर अतिक्रमण करने की शिकायत पर हाईकोर्ट के निर्देश पर जिला अपर न्यायाधीश ने गठित टीम के साथ मापी की । सुरक्षा के लिहाज से पुलिस प्रशासन मौक़े पर जमा रहा । पैमाइश की वीडियो ग्राफी भी हुई उक्त गांव निवासी अरविंद यादव एडवोकेट ने अपने वार्ड में आराजी न. 192 और 840 चकमार्ग बताते हुए अतिक्रमण की शिकायत हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका मई में दाख़िल की । जिस पर तहसीलदार आशीष कुमार सिंह ने आख्या रिपोर्ट में उक्त स्थान पर अतिक्रमण न होने की बात कही । अधिवक्ता ने पुनः हाई कोर्ट में हलफनामा दाख़िल की । जिस पर हाइकोर्ट ने जौनपुर जनपद न्यायालय को कमीशन गठित करने का आदेश दिया ।जिस पर अपर जिला जज एससी एसटी कोर्ट अनिल यादव के नेतृत्व में उक्त स्थानों पर पैमाइश की गई ।  एक साथ बड़ी संख्या में पुलिस प्रशासन, अधिकारियों की टीम की मौजूदगी देख  बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए । कमीशन की टीम के साथ एसडीम कुणाल, तहसीलदार आशीष सिंह, सीओ अजीत सिंह चौहान, थानाध्यक्ष रामाश्रय रॉय समेत बड़ी संख्या में पुलिस के जवान शामिल रहे ।
Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button