बनमई गांव में घर में सेंध लगाकर लाखों रूपये की चोरी

जयसिंहपुर गौड़ की आवाज ब्यूरो सुलतानपुर।जिले के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के बनमई गांव में बुधवार रात एक घर में सेंध लगाकर लाखों रुपये की चोरी हो गई। चोरों ने घर से नकदी और सोने-चांदी के जेवरात पार कर दिए। इसमें गाय खरीदने के लिए रखी 25 हजार रुपये की नकदी भी शामिल है। पुलिस ने पीड़ित की जानकारी पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।बनमई गांव निवासी पुष्पेंद्र यादव पुत्र स्व. हरि प्रसाद यादव के घर में यह वारदात हुई। बुधवार रात परिजन खाना खाकर सो गए थे। आधी रात के बाद चोरों ने घर के पीछे खेत की तरफ की दीवार में सेंध लगाई और अंदर दाखिल हो गए।चोरों ने घर के अंदर रखे बक्से और अलमारी के ताले तोड़ दिए। उन्होंने पुष्पेंद्र की माता श्रीमती चंचल देवी, पत्नी मनभावती और बहन अनुपम यादव के लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात चुरा लिए। इसके अतिरिक्त, गाय खरीदने के लिए जमा की गई करीब 25000 रुपये की नकदी भी चोर अपने साथ ले गए।गुरुवार सुबह नींद खुलने पर परिजनों को चोरी का पता चला। बक्से के टूटे ताले और बिखरा सामान देखकर वे दंग रह गए। घर से कुछ दूरी पर चरी और धान के खेत में कुछ सामान फेंका हुआ मिला।पीड़ित पुष्पेंद्र यादव ने तत्काल डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर भटमई चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने पीड़ित से तहरीर प्राप्त कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।पीड़ित के अनुसार, इस चोरी में उन्हें करीब 7 से 8 लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है।इस संबंध में थाना प्रभारी रामआशीष उपाध्याय ने बताया कि घटना की सूचना पर जांच पड़ताल की जा रही है। तहरीर मिलने के बाद अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button