टीईटी अनिवार्यता आदेश के विरोध में सेवारत शिक्षकों ने जिलाधिकारी के माध्यम से पीएम और शिक्षा मंत्री को सौंपा ज्ञापन

शिक्षकों के साथ संघ हर स्तर पर मजबूती से खड़ा रहेगा- राम आशीष मौर्य जिला मंत्री उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ सुल्तानपुर

तिकोनिया पार्क गौड़ की आवाज ब्यूरो सुल्तानपुर l जिले के तिकोनिया पार्क में अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के नेतृत्व में शिक्षकों ने अपने अपने विचार प्रस्तुत कर दे इस क्रम में जिलाधिकारी सुल्तानपुर के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री और केंद्रीय शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपा गया l

जिलाधिकारी के प्रतिनिधि सिटी मजिस्ट्रेट प्रीती जैन ने ज्ञापन प्राप्त कर संबंधित को प्रेषित करने का आश्वासन दिया ।एवं संघ ने अनुरोध किया कि आरटीई एक्ट लागू होने से पूर्व नियुक्त शिक्षकों को इस अनिवार्यता से मुक्त किया जाए।ज्ञापन में कहा गया कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय के 01 सितम्बर के आदेश ने उन लाखों सेवारत शिक्षकों को निराशा और असुरक्षा से भर दिया है, जिन्होंने शिक्षा के मंदिर को अपना जीवन समर्पित कर दिया है। आदेश के अनुसार अब सेवा में बने रहने और पदोन्नति पाने के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) उत्तीर्ण करना अनिवार्य कर दिया गया है, चाहे शिक्षक की सेवा अवधि कितनी भी लंबी हो, अथवा उन्होंने शिक्षा जगत में कितनी ही उपलब्धियाँ अर्जित क्यों न की हों।इस फैसले से विशेषकर वे शिक्षक अधिक आहत हैं, जिन्होंने शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागू होने से पहले ही अपनी सेवाएँ प्रारम्भ की थीं। जिन शिक्षकों की सेवानिवृत्ति में पाँच वर्ष से अधिक का समय शेष है, उनके लिए दो वर्ष के भीतर टीईटी पास करना अनिवार्य कर दिया गया है। अन्यथा उन्हें सेवा छोड़ने या अनिवार्य सेवानिवृत्ति की कठोर परिस्थिति का सामना करना पड़ सकता है। यही नहीं, जिन शिक्षकों की सेवा अवधि पाँच वर्ष से कम है, वे भले ही सेवा में बने रहेंगे, लेकिन पदोन्नति के अवसर उनसे छीन लिए जाएंगे।उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, जो अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ से सम्बद्ध है, इस निर्णय को न केवल असंवैधानिक बल्कि प्राकृतिक न्याय के सिद्धांतों के भी विरुद्ध मानता है। जिला अध्यक्ष दिनेश उपाध्याय का कहना है कि यह कदम न सिर्फ सेवारत शिक्षकों के आत्मसम्मान को ठेस पहुँचाएगा बल्कि शिक्षा प्रणाली की गुणवत्ता पर भी प्रतिकूल प्रभाव डालेगा। जिला मंत्री राम आशीष मौर्य ने दशकों से बच्चों को गढ़ते आ रहे समाज को दिशा देने वाले ये शिक्षक आज अपने ही भविष्य को लेकर असुरक्षित हो गए हैं।वहीं उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद पांडे का कहना है कि टीईटी को शिक्षकों की शैक्षणिक योग्यता या अनुभव के समकक्ष मानना सरासर अन्याय है। टीईटी केवल एक पात्रता परीक्षा है, जो नए अभ्यर्थियों के लिए रखी गई थी। इसे उन शिक्षकों पर थोपना, जिन्होंने वर्षों की सेवा निरंतर प्रशिक्षण और उच्च शैक्षिक उपलब्धियों से स्वयं को सिद्ध किया है। किसी भी दृष्टिकोण से न्यायसंगत नहीं है। यही वे शिक्षक हैं जिनके मार्गदर्शन में लाखों विद्यार्थी आज सफल होकर देश और समाज का निर्माण कर रहे हैं। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष मालती सिंह,जूनियर शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष देवेंद्र त्रिपाठी,महामंत्री कलहु पाल ,उपाध्यक्ष रमेश तिवारी,कोषाध्यक्ष विनय प्रजापति,मोतिगरपुर ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश सिंह,संरक्षक राजेंद्र सिंह,वरिष्ठ उपाध्यक्ष राम अनुज यादव, मुनीन्द्र मिश्रा,अलका पांडे, राजीव मिश्रा,जिला प्रवक्ता धर्मेंद्र त्रिपाठी,राधे श्याम मौर्य,जयसिंहपुर अध्यक्ष दीपेंद्र सिंह, कादीपुर अध्यक्ष अरुण सिंह, लंभुआ अध्यक्ष रणवीर सिंह,जिला मीडिया प्रभारी चन्द्रपाल राजभर ,कुरेभार मंत्री वैभव भटनागर, दोस्तपुर अध्यक्ष रामचंद्र राजभर ,राजीव यादव,शिव कुमार मौर्य ,जूनियर संघ उपाध्यक्ष राजीव मिश्रा, अटेवा के वरिष्ठ उपाध्याय सुरेंद्र मौर्य ,महामंत्री मो हसीव, संयुक्त मंत्री देशराज,जिला संगठन मंत्री इंद्रेश यादव, के सी मिश्रा, ज्योति सिंह, संध्या श्रीवास्तव,नविता पांडे, नम्रता सिंह, अनामिका सिंह,सीमा पाल,स्वाति सिंह,सोशल मीडिया प्रभारी आसिफ जमाल मंत्री दुबेपुर मंत्री फिरोज अहमद, वरिष्ठ उपाध्याय उमेश गुप्ता, बल्दीराय अध्यक्ष वेद प्रकाश सिंह, फिरोज अहमद,मंत्री हीरालाल यादव ,कुड़वार अध्यक्ष के.के. सिंह मंत्री लंभुआ द्वारिका प्रसाद यादव, मंत्री मोतीगरपुर श्री लाल यादव, मंत्री जयसिंहपुर शिवनारायण वर्मा,अध्यक्ष राम शब्द पाठक,मनोज मौर्य, ब्लॉक कुड़वार अध्यक्ष के.के सिंह, मंत्री भदैया विपिन यादव, मंत्री लंभुआ द्वारिका प्रसाद यादव, मंत्री राहुल कादीपुर, ब्लॉक अध्यक्ष अटेवा दोस्तपुर सौरभ राजभर, विजय प्रकाश, मंत्री धनपतगंज शिवसहाय पांडे, जिला प्रचार मंत्री अरविंद दुबे,विजय सिंह (टोपी),कमलेश गिरि ,सोहन कुमार, मंत्री मोतिगरपुरश्रीलाल,अनिल कुमार, अजीत सिंह यादव, राम भरत वर्मा, घनश्याम वर्मा, दिनेश शुक्ला ,प्रदीप यादव,सहित सैकड़ो शिक्षक एवं शिक्षिका मौजूद रहे।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button