“एक कदम शिक्षा की ओर” कार्यक्रम में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
पोस्टमैन सुरेश कुमार लगातार बढ़ा रहे शिक्षा के प्रति जागरूकता

पकरौली गौड़ की आवाज ब्यूरो प्रमुख अनिल कुमार सुल्तानपुर,शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से ग्राम सभा पखरौली में “एक कदम शिक्षा की ओर” कार्यक्रम के तहत पाँचवीं परीक्षा का सफल आयोजन किया गया।
इस परीक्षा में कुल 55 बच्चों ने भाग लिया, जिनमें 30 प्राथमिक तथा 25 उच्च प्राथमिक के छात्र-छात्राएँ शामिल रहे।प्राथमिक वर्ग में श्रेयांश और नैतिक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि यश, परी और अंकुश ने द्वितीय स्थान हासिल किया।उच्च प्राथमिक वर्ग में रिया ने प्रथम, गायत्री ने द्वितीय तथा अभिषेक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।कार्यक्रम में विजेता बच्चों को विशेष पुरस्कार तथा सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बच्चों से नवोदय प्रवेश परीक्षा से जुड़ी जानकारी साझा की गई और मार्गदर्शन सत्र आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से हृदयराम राम वर्मा (सामाजिक कार्यकर्ता), फागूलाल (प्रधानाध्यापक), जैसराज भीम (प्रधानाध्यापक), सिद्धार्थ (सहायक अध्यापक), प्रेम कुमार, राधेश्याम, दयाराम, अरुण कुमार, प्रदीप, देवेंद्र, मीनाक्षी, अर्चना सहित अनेक शिक्षकों की गरिमामयी उपस्थिति रही।इस पूरे आयोजन का सफल संचालन एवं पर्यवेक्षण मुख्य आयोजक पोस्टमैन सुरेश कुमार के नेतृत्व में संपन्न हुआ।